Home > मुख्य समाचार > राष्ट्रीय > साढ़े तीन साल के लिए लालू को जेल, साथ ही भरना होगा दस लाख का जुर्माना
साढ़े तीन साल के लिए लालू को जेल, साथ ही भरना होगा दस लाख का जुर्माना
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को हुआ तीन साल का कारावास, जुर्माना न भरने पर सज़ा एक साल के लिए बढ़ा दी जाएगी
samachar 24x7 | Updated on:6 Jan 2018 12:01 PM GMT
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को हुआ तीन साल का कारावास, जुर्माना न भरने पर सज़ा एक साल के लिए बढ़ा दी जाएगी
अविभाजित बिहार में अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन वर्ष की कारावास और दस लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने देवघर कोषागार से अवैध निकासी के नियमित मामले 64ए/96 में दोषी करार दिये गये श्री यादव समेत 16 अभियुक्तों की सजा के बिंदुओं पर सुनवाई पूरी करने के बाद यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह सजा सुनाई है। इस मामले में राजद अध्यक्ष को भारतीय दंड विधान की धारा 120बी, 420, 467, 471 एवं 477बी तथा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13(2), 13(1) (सी) (डी) के तहत साढ़े तीन साल कारावास के साथ ही 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि नहीं देने पर उन्हें एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
Tags: #लालू यादव#लालू को हुई साढ़े तीन साल की सज़ा 10 लाख जुर्माना#चारा घोटाला#Laloo yadav#Laloo yadav jail#Laloo yadav sentenced three and a half year jail#Laloo 10 lakh fine#Laloo in fodder scam#Fodder Scam#CBI#CBI on Laloo#CBI on Fodder Scam