शारदा चिटफंड घोटाले: कोलकाता गए सीबीआई अधिकारी कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार, भ्रष्ट कमिश्नर के बचाव में ममता
किन्तु सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के विरुद्ध जाते हुए ममता सरकार के इशारे पर कोलकाता पुलिस ने सभी सीबीआई अधिकारियों को डिटेन कर लिया है और पाँच को गिरफ्तार कर लिया। सभी सीबीआई वालों को हिरासत मे लेकर थाने ले जाया गया है।
किन्तु सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के विरुद्ध जाते हुए ममता सरकार के इशारे पर कोलकाता पुलिस ने सभी सीबीआई अधिकारियों को डिटेन कर लिया है और पाँच को गिरफ्तार कर लिया। सभी सीबीआई वालों को हिरासत मे लेकर थाने ले जाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोलकाता गए 5 सीबीआई अधिकारी कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार एवं CBI के लगभग 40 अधिकारी ममता सरकार के घेरे में। चिट फंड के घोटालेबाजों को बचाने की ममता की छटपटाहट देखने लायक। सीबीआई अधिकारियों के घर की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ का मार्च आरम्भ।
West Bengal: Police detains the CBI team which had reached the residence of Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar. The team has now been taken to a police station. pic.twitter.com/YXJJ3d11LL
— ANI (@ANI) February 3, 2019
सीपीआई के सांसद मोहम्मद सलीम द्वारा ममता बनर्जी की पार्टी के नेताओं द्वारा किये गए चिटफंड घोटाले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। उस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही सीबीआई के 45 अधिकारियों की टीम पश्चिम बंगाल गई थी कलकत्ता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार समेत इस घोटाले में संलिप्त सभी नेताओं से पुछताछ करने के लिए। किन्तु सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के विरुद्ध जाते हुए ममता सरकार के इशारे पर कोलकाता पुलिस ने सभी सीबीआई अधिकारियों को डिटेन कर लिया है और पाँच को गिरफ्तार कर लिया। सभी सीबीआई वालों को हिरासत मे लेकर थाने ले जाया गया है।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee sitting on her 'Save the Constitution' dharna at Metro Channel, Kolkata. Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar is also present. pic.twitter.com/nB6ASQIYFp
— ANI (@ANI) February 3, 2019
शारदा चिट फंड मामले का केस सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा की अदालत में चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर से सीबीआई पश्चिम बंगाल गई थी। अब बंगाल में संविधान को धत्ता बताते हुए इमरजेंसी जैसी स्थिति का सृजन कर दिया है ममता बनर्जी ने। यह ममता बनर्जी के खोखला होते जनाधार और खत्म होते अस्तित्व की छटपटाहट प्रतीत हो रही है। अब बंगाल में इस आलोक में ममता की बिदाई तय है।
West Bengal: Central Reserve Police Force (CRPF) units arrive at CBI regional office at CGO Complex, Kolkata. pic.twitter.com/ii8sCFY4O0
— ANI (@ANI) February 3, 2019
सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर नागेश्वर राव कानूनी अधिकारियों से परामर्श ले रहे हैं। सीबीआई अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही सीबीआई वहाँ गई है। अभी भी सीबीआई के लोग थाने में ही हैं। ममता बनर्जी समेत पूरा टीएमसी राजीव कुमार और चिट फंड घोटालेबाजों के पक्ष में उन्हें बचाने के लिए उतर आया है। संबिधान को ताख पर रखकर अराजकता का सृजन कर दिया है ममता बनर्जी ने। अब सीबीआई के अधिकारियों को सुरक्षा देने के लिए वहाँ अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है।