Home > मुख्य समाचार > राष्ट्रीय > राष्ट्रीय नेता बनने का सपना फिर टूटा: कर्नाटक में भी मिली 'आप' को करारी शिकस्त
राष्ट्रीय नेता बनने का सपना फिर टूटा: कर्नाटक में भी मिली 'आप' को करारी शिकस्त
सूत्रों के अनुसार कर्नाटक चुनाव में आम आदमी पार्टी 222 सीटों में से मात्र 28 सीटों पर ही जैसे-तैसे अपने उम्मीदवार उतार पाई थी। कर्नाटक चुनाव में भी केजरीवाल ने दिल्ली के विकास मॉडल का सपना वहां की जनता को दिखाकर वोट लेने कि कोशिश कि थी एवं वहाँ के आप पदाधिकारियों ने भी केजरीवाल के नाम पर ही वोट मांगे थे। लेकिन चुनाव परिणामों से पता चलता है कि कर्नाटक कि जनता ना तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम से ही प्रभावित हुई और ना ही उनके द्वारा दिखाये "दिल्ली जैसा विकास" के झूठे सपने के बहकावे में आई।


X
सूत्रों के अनुसार कर्नाटक चुनाव में आम आदमी पार्टी 222 सीटों में से मात्र 28 सीटों पर ही जैसे-तैसे अपने उम्मीदवार उतार पाई थी। कर्नाटक चुनाव में भी केजरीवाल ने दिल्ली के विकास मॉडल का सपना वहां की जनता को दिखाकर वोट लेने कि कोशिश कि थी एवं वहाँ के आप पदाधिकारियों ने भी केजरीवाल के नाम पर ही वोट मांगे थे। लेकिन चुनाव परिणामों से पता चलता है कि कर्नाटक कि जनता ना तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम से ही प्रभावित हुई और ना ही उनके द्वारा दिखाये "दिल्ली जैसा विकास" के झूठे सपने के बहकावे में आई।
0
Tags: #कर्नाटक विधानसभा चुनाव#aam admi party#arvind kejariwal#मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल#karnataka election 2018#संजय सिंह#पंजाब गुजरात नागालैंड मेघालय#नोटा