'स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत' की फ़र्स्ट एडवोकेसी एंबेसड बनी काजोल

  • whatsapp
  • Telegram
Kajol becomes brand ambassador of  swachchh aadat swachchh bharat
X
Kajol becomes brand ambassador of swachchh aadat swachchh bharat

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री काजोल 'स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत' की ब्रांड एंबेसडर बन गयी है।
काजोल 'स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत' पहल की एडवोकेसी एंबेसडर नियुक्त हुई हैं। काजोल ने ट्विटर के जरिए लोगों से स्वच्छता दूत बनने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने का आग्रह किया।
काजोल ने कहा, "हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहल स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत 'हाथ मुंह बम' के लिए एडवोकेसी एंबेसडर के रूप में चुना जाना बड़े सम्मान की बात है। मैं लोगों से स्वच्छता दूत बनने और बेहतर कल के निर्माण में योगदान देने का आग्रह करती हूं।

Share it