Home > मुख्य समाचार > राष्ट्रीय > क्या "कपिल सिब्बल / कांग्रेस" हैं ईवीएम हैकथॉन हाई वोल्टेज़ ड्रामे के असली सूत्रधार ? भाजपा के पलटवार से तो ये ही लगता है।
क्या "कपिल सिब्बल / कांग्रेस" हैं ईवीएम हैकथॉन हाई वोल्टेज़ ड्रामे के असली सूत्रधार ? भाजपा के पलटवार से तो ये ही लगता है।
उस कार्यक्रम में राहुल गांधी द्वारा आयोजकों से बात करने तथा इस EVM हैंकिंग वाले ड्रामा कार्यक्रम में कांग्रेस के एक प्रमुख चेहरे कपिल सिब्बल के मौजूद रहने से साफ है कि कांग्रेस देश और उसकी संवैधानिक संस्थाओं को किसी ना किसी बहाने से बदनाम करने की साजिश कर रही है। इस तथाकथित खुलासे से अब यह तस्वीर भी साफ हो गई है कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस अपनी निश्चित हार दिखाई दे रही है इसी कारण उस हार के लिए वो अभी से कोई ना कोई बहाना तलाशना शुरू कर चुकी है।


X
उस कार्यक्रम में राहुल गांधी द्वारा आयोजकों से बात करने तथा इस EVM हैंकिंग वाले ड्रामा कार्यक्रम में कांग्रेस के एक प्रमुख चेहरे कपिल सिब्बल के मौजूद रहने से साफ है कि कांग्रेस देश और उसकी संवैधानिक संस्थाओं को किसी ना किसी बहाने से बदनाम करने की साजिश कर रही है। इस तथाकथित खुलासे से अब यह तस्वीर भी साफ हो गई है कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस अपनी निश्चित हार दिखाई दे रही है इसी कारण उस हार के लिए वो अभी से कोई ना कोई बहाना तलाशना शुरू कर चुकी है।
0