Home > मुख्य समाचार > राष्ट्रीय > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार विदेश नीति पाक पर आधारित होने की धारणा गलत है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार विदेश नीति पाक पर आधारित होने की धारणा गलत है
भारत की विदेश नीति सिर्फ एक देश पर आधारित नहीं है, और ऐसा होना भी नहीं चाहिए: मोदी
samachar 24x7 | Updated on:22 Jan 2018 2:22 PM GMT
भारत की विदेश नीति सिर्फ एक देश पर आधारित नहीं है, और ऐसा होना भी नहीं चाहिए: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह धारणा गलत है कि देश की विदेश नीति पाकिस्तान पर आधारित है।
श्री मोदी ने एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा है कि यह सोचना कि भारत की विदेश नीति सिर्फ पाकिस्तान पर आधारित है, भारत के साथ घोर अन्याय करने जैसा है। भारत की विदेश नीति सिर्फ एक देश पर आधारित नहीं है, और ऐसा होना भी नहीं चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत किसी एक देश को अलग-थलग करने की कोशिश नहीं कर रहा लेकिन जो भी आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाएगा वह उस देश का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा, 'इंसानियत खतरे में है और इसे बचाने के लिए उन सभी देशों को एक साथ आने की जरूरत है जो इंसनायित पर भरोसा करते हैं। हमें उन सभी को एकजुट करना होगा तभी हम आतंकवाद को हरा सकते हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान के लोगों से सीधे कहना चाहता हूं कि क्या हमें गरीबी से नहीं लड़ना चाहिए ? क्या हमें निरक्षरता से नहीं लड़ना चाहिए ? क्या हमें बीमारी ने नहीं लड़ना चाहिए? अगर हम इनसे साथ मिलकर लड़ेगे तब हम जल्दी जीतेंगे।
Tags: #Narendra Modi#Narendra Modi Interview#India will not decide foreign policy according to Pakistan#India#Foreign Policy#नरेंद्र मोदी#पाकिस्तान#भारत#भारत विदेश नीति#विदेश नीति पाक पर आधारित होने की धारणा गलत