S-400 एयर डिफेंस सिस्टम सौदा: पुतिन, मोदी, ट्रम्प और "वो"

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
S-400, एयर डिफेंस सिस्टम, व्लादिमीर पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया गांधी, रूसी  राष्ट्रपति, india-russia, S-400 missile system, /india-pm-modi-signs-s-400-missile-deal-russia-sidestepping-oppositionयह एक सशक्त व्यक्ति का निर्णय है किसी "10 जनपथ की चाबी" से चलने वाले व्यक्ति का नहीं

इसी का ही परिणाम यह था कि पुतिन ने अपने चरित्र विरुद्ध जाकर अगवानी के वक्त, मोदी जी से बड़ी गर्म जोशी से गले लग कर मिले और अनुबंध करने के बाद पुतिन ने मोदी जी को सितंबर 2019 में वोल्दिवोस्टक में होने वाली समिट के लिए एक वर्ष पूर्व ही आमंत्रित कर डाला है। आमंत्रित करते वक्त पुतिन ने प्रधानमंत्री न कह कर, प्रधानमंत्री मोदी जी कह कर, कांग्रेस व सोनिया गांधी को यह सन्देश भी भेज दिया है कि व्लादिमीर पुतिन का रूस मोदी को ही भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखते हुये अपनी नीति निर्माण कर रहा है।

Share it