पाकिस्तान बाज नहीं आया तो उठाए जाएंगे सख्त कदम: सेना प्रमुख बिपिन रावत

  • whatsapp
  • Telegram
Army Chief Bipin Rawat Addressing 70th Army Day
X
Army Chief Bipin Rawat Addressing 70th Army Day

सीमा पर भारतीय सेना की कार्रवाई में आज चार पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि वह बाज नहीं आता है तो भारत एक बार फिर मजबूरी में दूसरा 'दूसरा विकल्प' अपनाने से पीछे नहीं हटेगा।
जनरल रावत ने 70 वें सेना दिवस पर यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में भव्य परेड की सलामी लेने के बाद अपने संबोधन में पाकिस्तान से सख्त लहजे में कहा ,"पाकिस्तान की सेना घुसपैठियों की मदद करती रही है, अगर हमें मजबूर किया गया तो और मजबूत कार्रवाई करेंगे।" उन्होंने कहा कि सेना उकसावे की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है और यदि हमें बाध्य किया जाता है भारत 'दूसरे विकल्प' को भी आजमा सकता है।
उन्होंने कहा कि सेना सीमा पर किसी भी तरह की नापाक हरकत को सफल नहीं होने देगी और इन नापाक कारगुजारियों का पूरी ताकत से जवाब दे रही है। पूर्वोत्तर में स्थिति को काफी हद तक नियंत्रण में बताते हुए उन्होंने कहा कि खुफिया सूचनाओं पर आधारित अभियानों से उग्रवादी तत्वों की हरकतों को सीमित करने में सेना को सफलता मिली है।

Share it