Home > मुख्य समाचार > राष्ट्रीय > पाकिस्तान बाज नहीं आया तो उठाए जाएंगे सख्त कदम: सेना प्रमुख बिपिन रावत
पाकिस्तान बाज नहीं आया तो उठाए जाएंगे सख्त कदम: सेना प्रमुख बिपिन रावत
जनरल रावत ने 70 वें सेना दिवस पर यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में भव्य परेड को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाने की बात कही
samachar 24x7 | Updated on:15 Jan 2018 10:48 PM IST
X
जनरल रावत ने 70 वें सेना दिवस पर यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में भव्य परेड को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाने की बात कही
सीमा पर भारतीय सेना की कार्रवाई में आज चार पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि वह बाज नहीं आता है तो भारत एक बार फिर मजबूरी में दूसरा 'दूसरा विकल्प' अपनाने से पीछे नहीं हटेगा।
जनरल रावत ने 70 वें सेना दिवस पर यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में भव्य परेड की सलामी लेने के बाद अपने संबोधन में पाकिस्तान से सख्त लहजे में कहा ,"पाकिस्तान की सेना घुसपैठियों की मदद करती रही है, अगर हमें मजबूर किया गया तो और मजबूत कार्रवाई करेंगे।" उन्होंने कहा कि सेना उकसावे की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है और यदि हमें बाध्य किया जाता है भारत 'दूसरे विकल्प' को भी आजमा सकता है।
उन्होंने कहा कि सेना सीमा पर किसी भी तरह की नापाक हरकत को सफल नहीं होने देगी और इन नापाक कारगुजारियों का पूरी ताकत से जवाब दे रही है। पूर्वोत्तर में स्थिति को काफी हद तक नियंत्रण में बताते हुए उन्होंने कहा कि खुफिया सूचनाओं पर आधारित अभियानों से उग्रवादी तत्वों की हरकतों को सीमित करने में सेना को सफलता मिली है।
Tags: #भारतीय सेना#पाकिस्तान#भारत#सेना प्रमुख#सेना प्रमुख बिपिन रावत#भारत-पाकिस्तान#सेना दिवस#Army Day#Indian Army#India-Pakistan#Army Chief Bipin Rawat#India will take strict action again Pakistan#India against Pakistan#Pakistan#India