IDSE ऑफिसर्स एसोसिएशन ने PM-CARE फंड में दिये 21 लाख रुपये

  • whatsapp
  • Telegram
IDSE Officers Association donate twenty one lakh rupees to pm care fund for covid-19, CoronaVirusIDSE ऑफिसर्स एसोसिएशन ने PM-CARE फंड में दिये 21 लाख रुपये

इस समय दुनिया सहित अपने देश में भी COVID-19 महामारी ने हम सभी के लिए गंभीर चुनौतियां पेश की हैं। CoronaVirus के इसी खतरे को देखते हुये IDSE ऑफिसर्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद ने आज एक आपातकालीन वीडियो सम्मेलन आयोजित किया। इस वीडियो सम्मेलन में एसोसिएशन के सदस्यों ने COVID -19 से निपटने के लिए PM-CARE फंड में 21 लाख रुपये (न्यूनतम एक दिन का वेतन) देने का निर्णय किया। परिषद ने अपने सभी सदस्यों से रक्षा सेवाओं के लिए आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने और सतर्कता फैलाने के लिए सभी निवारक उपायों का पालन करने के लिए सतर्क रहने का अनुरोध भी किया।





Share it