मोती नगर, दिल्ली में सड़क पर कांवड़ियों ने किया हँगामा
उसका गंगा जल बिखर गया जिसे वो लगभग 500 किमी दूर हरिद्वार से नंगे पैर पैदल चलकर अपने आराध्य शिव का जलाभिषेक करने के लिए लेकर आया था।

X
उसका गंगा जल बिखर गया जिसे वो लगभग 500 किमी दूर हरिद्वार से नंगे पैर पैदल चलकर अपने आराध्य शिव का जलाभिषेक करने के लिए लेकर आया था।
दिल्ली के मोती नगर में एक कार द्वारा एक कांवड़िए को टक्कर मार दी जिस कारण उसका गंगा जल बिखर गया जिसे वो लगभग 500 किमी दूर हरिद्वार से नंगे पैर पैदल चलकर अपने आराध्य शिव का जलाभिषेक करने के लिए लेकर आया था। इतना ही नहीं जब कांवड़िए ने टक्कर के कारण जल बिखर जाने पर कार मालिक से कुछ बोला तो कार में से एक लड़के ने उतर कर उस कांवड़िए को एक थप्पड़ भी मार दिया इसके बाद वहाँ का माहौल बिगड़ गया ।
माहौल बिगड़ता देख उस कार में सवार लोग भाग गए और फिर कांवड़ियों की भीड़ ने उस कार को तहस-नहस कर दिया। घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस वाले इस सारे हंगामें को मुक दर्शक की भांति देखते रहे।