CPI(M) के पोस्टर पर किम जोंग का अवतरण: बीजेपी ने उठाया सवाल
इस विषय पर भाजपा ने CPI(M) आड़े हाथों लिया। भाजपा नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा पोस्टर के चर्चा में आते ही ट्वीट किए कि 'किम जोंग-उन' को केरल में CPI(M) के पोस्टर में जगह मिल गई है, इस बात में शक नहीं है कि वे लोग अब केरल में अपने विरोधियों का कत्ल करना भी शुरू कर देंगे।
Dr Anil Verma | Updated on:18 Dec 2017 1:15 AM GMT
इस विषय पर भाजपा ने CPI(M) आड़े हाथों लिया। भाजपा नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा पोस्टर के चर्चा में आते ही ट्वीट किए कि 'किम जोंग-उन' को केरल में CPI(M) के पोस्टर में जगह मिल गई है, इस बात में शक नहीं है कि वे लोग अब केरल में अपने विरोधियों का कत्ल करना भी शुरू कर देंगे।
- Story Tags
- Kim Jong-un
- CPI(M)
- sambit patra
- keral
- BJP
केरल के नेडूमकंदम में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) द्वारा पार्टी मीटिंग के दौरान नोर्थ कोरिया के "विवादित तानाशाह किम जोंग-उन" को अपने पोस्टर पर अवतरित किया है, CPI(M) ने अपने इस पोस्टर में वामपंथी झंडे के साथ किम जोंग को सलाम करते हुए दिखाया गया है। सभी जानते हैं कि आज दुनिया का सबसे विवादित और क्रूर व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। इसलिए ऐसे व्यक्ति की इमेज का CPI(M) द्वारा अपने पोस्टर पर लगाना गलत ही कहा जाएगा, इसके कारण देश की राजनीति गर्मा गई है।
इस विषय पर भाजपा ने CPI(M) आड़े हाथों लिया। भाजपा नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा पोस्टर के चर्चा में आते ही ट्वीट किए कि 'किम जोंग-उन' को केरल में CPI(M) के पोस्टर में जगह मिल गई है, इस बात में शक नहीं है कि वे लोग अब केरल में अपने विरोधियों का कत्ल करना भी शुरू कर देंगे। आशा करता हूं कि लेफ्ट पार्टी RSS और बीजेपी के दफ्तर पर मिसाइल दागने की प्लानिंग ना कर रही हो।