पीएनबी मामला: नीरव और मेहुल के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी आपराधिक मामला दर्ज होने से पहले ही देश छोड़ चुके
samachar 24x7 | Updated on:3 March 2018 1:53 PM GMT
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी आपराधिक मामला दर्ज होने से पहले ही देश छोड़ चुके
आपराधिक मामला दर्ज होने से पहले वे देश छोड़ चुके पंजाब नेशनल बैंक से जुड़़े़ 12 हजार 700 करोड़ रुपये के कथित घोटाला मामले में आज यहां की एक विशेष अदालत ने हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। धनशोधन रोकथाम कानून के तहत गठित अदालत द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए।
प्रवर्तन निदेशालय उन एजेंसियों में से एक है जो पिछले महीने सामने आए इस बैंक धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही हैं ।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों प्रमुख आरोपियों नीरव और चोकसी को तलब किया था। हालांकि, दोनों हीरा व्यापारी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुए थे। इसके बाद जांच एजेंसी ने गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए धनशोधन रोकथाम अदालत का दरवाजा खटखटाया।
हालांकि, इन दोनों आरोपियों के बारे में माना जाता है कि आपराधिक मामला दर्ज होने से पहले वे देश छोड़ चुके हैं ।
प्रवर्तन निदेशालय ने 27 फरवरी को अदालत का रुख किया था और नीरव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आग्रह किया था ।
जांच एजेंसी ने अदालत को बताया था कि उसने नीरव को पेशी के लिए तीन बार सम्मन भेजा था।
Tags: #Court Issued Non-Bailable Warrant Against Neerav Modi And Mehul#Neerav Modi#Neerav-Mehul#PNB scam#PNB#Punjab National Bank#पीएनबी मामला: नीरव और मेहुल के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी#नीरव मोदी#मेहुल चोकसी#नीरव-मेहुल#पीएनबी मामला#पंजाब नेशनल बैंक#Non-Bailable warrant against Neerav and Mehul