ममता का गुंडाराज कायम है,

  • whatsapp
  • Telegram
बंगाल, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बाराबनी विधानसभा, आसनसोल, ग्राम खैराबाद, तृणमूल कांग्रेस (TMC), राजद, राष्ट्रिय जनता दल, RJD, Lalu Yadav, Bihar, General Election 2019, Loksabha Chunav 2019, Parliamentary Election 2019, PM Narendra Modi, Amit Shah, Yogi Aditya Nath, Babul Supriyo, Asansol,
X
लेकिन जान बचाने के प्रयास में उनका हाँथ टूट गया एवं किसी धारदार हथियार के हमले से हथेली और अंगुलियों में इतना गहरा जख्म हो गया कि उस हाथ में 35 टांके आये हैं

बंगाल के आसनसोल से : 29 अप्रैल यानि कल हुये चुनाव में बाराबनी विधानसभा अंतर्गत ग्राम खैराबाद (नंदई) इलाके के बूथ संख्या 237 पर को चुनाव के दौरान ममता की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गुंडो द्वारा बूथ कैप्चरिंग के द्वारा बड़ी संख्या में फ़र्ज़ी मतदान किया और कराया जा रहा था ।


जिसका विरोध ग्राम निवासी श्री रामलाल ने किया और अपनी जान की बाज़ी लगा कर फ़र्ज़ी मतदान रोकने के भरसक प्रयास किए, जिस कारण ममता की TMC के गुंडे इस बात से इतने खफा हो गए कि आज ममता के उन गुंडों ने रामलाल पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वे बाल-बाल बच तो गए लेकिन जान बचाने के प्रयास में उनका हाँथ टूट गया एवं किसी धारदार हथियार के हमले से हथेली और अंगुलियों में इतना गहरा जख्म हो गया कि उस हाथ में 35 टांके आये हैं, ईश्वर का शुक्र कि उनकी जान तो बच गयी ।

ऐसे कर्मठ और जान की बाज़ी लगाने वाले कार्यकर्ताओ को नमन है इन जैसे जुझारू कार्यकर्ताओं के कारण ही देश में लोकतन्त्र जिंदा है अन्यथा ममता की तृणमूल हो या लालू की राजद इनका काम ही अपने गुंडे एवं अराजक तत्वों द्वारा लोकतन्त्र की लूट रहा है और इसीलिए ये या इनकी समर्थक पार्टियां EVM हटाकर ballot paper से चुनाव कराने की मांग करते हैं जिससे बूथ कैपचरिंग के द्वारा सत्ता हथियाने में आसानी रहे।





Share it