अन्ना के आंदोलन से जनता है दूर ?

  • whatsapp
  • Telegram

दिल्ली के रामलीला मैदान में समाजसेवी अन्ना हजारे के नेतृत्व में सशक्त लोकपाल, चुनाव सुधार प्रक्रिया और किसानों की मांगों को लेकर शुक्रवार से आरंभ हुये अनशन का आज छटा दिन था लेकिन इस बार अन्ना का ये जन आंदोलन एकदम फीका नजर आ रहा है। जहां 2011 के आंदोलन में इसी रामलीला में हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आती थी वहीं इस बार वर्ष 2011 की तरह इस बार ज्यादा भीड़ नहीं जुट पा रही है जबकि इस बार तो ये पूरा आंदोलन रामलीला मैदान के एक कौने में ही हो रहा है उसके बाद भी वो कौना भी पूरा नहीं भर पा रहा है हालांकि वहाँ आंदोलन में शामिल होने वाले लोग उत्साह से लबरेज हैं।

https://www.facebook.com/samachar24x7dotcom/videos/2065325727069005/

जिस प्रकार 2011 में अन्ना ने जनलोकपाल बनाने की मांग को लेकर अनशन किया था उसी प्रकार इस बार भी वहीं दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना अनशन पर बैठे हैं। लेकिन इस बार अन्ना के अनशन में जनता का वो विश्वास नहीं है जो 2011 में था। क्योंकि 2011 के आंदोलन से निकले केजरीवाल के कारण शायद जनता का विश्वास इस तरह के अनदोलनों से उठ गया है?


https://www.facebook.com/krantianil/videos/1816660708378471/UzpfSTE5MTc1NTYyOTE4NDU5NTA6MjA2NTU1NDI0NzA0NjE1Mw/

Share it