दलित नेता प्रकाश अम्बेडकर के महाराष्ट्र बंद को पांच बजे वापस लिया
दलित नेता प्रकाश अम्बेडकर के महाराष्ट्र बंद को पांच बजे से वापस लेने की घोषणा के बाद मुंबई समेत पूरे राज्य में सभी सेवाएं फिर से शुरू हो गयी है, मुंबई में बंद की समाप्ति की बाद घाटकोपर से अंधेरी के बीच चलने वाली मेट्रो रेल, लोकल ट्रेन और बस सेवा शुरू हो गयी, दुकान और बाजार खुलने लगे हैं।
राज्य में सुबह जो लोग कार्यालय पहुंच गये थे उन्हें घर वापस लौटने के समय ट्रेन की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।
सुबह से मुंबई में चारों तरफ तनाव का माहौल था वह अब समाप्त हो गया।