महाराष्ट्र: बंद का प्रस्ताव वापस लेने के बाद राज्य में सभी सेवाएं बहाल की गई

  • whatsapp
  • Telegram
Dalit Leader Prakash Ambedkar Calls Off The Bund In MaharashtraDalit Leader Prakash Ambedkar Calls Off The Bund In Maharashtra

दलित नेता प्रकाश अम्बेडकर के महाराष्ट्र बंद को पांच बजे से वापस लेने की घोषणा के बाद मुंबई समेत पूरे राज्य में सभी सेवाएं फिर से शुरू हो गयी है, मुंबई में बंद की समाप्ति की बाद घाटकोपर से अंधेरी के बीच चलने वाली मेट्रो रेल, लोकल ट्रेन और बस सेवा शुरू हो गयी, दुकान और बाजार खुलने लगे हैं।
राज्य में सुबह जो लोग कार्यालय पहुंच गये थे उन्हें घर वापस लौटने के समय ट्रेन की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।
सुबह से मुंबई में चारों तरफ तनाव का माहौल था वह अब समाप्त हो गया।

Share it