सरकार ने ब्लू व्हेल चैलेंज की जांच करने के लिए कमेटी बनाई थी और रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस जानलेवा गेम से एक भी मौत का केस सामने नहीं आया है
सरकार के गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि देश में एक भी मामले में सिद्ध नहीं हो पाया कि किसी ने ब्लू व्हेल चैलेंज के चलते आत्महत्या की हो। सभी राज्यों को निर्देश दिए गए थे कि ब्लू व्हेल के चलते आत्महत्या करने के मामलों की गहरी पड़ताल करें।
मंत्री ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने आत्महत्या या आत्महत्या के प्रयास के सारे मामलों की जांच की। कमेटी ने अपनी जांच में बताया कि ये प्रयास ब्लू व्हेल खेलने के चलते नहीं हुए।
वैसे आपको बता दें कि ब्लू व्हेल गेम कभी भी फोन या कंप्यूटर पर इंस्टॉल करके नहीं खेला जा सकता।