भोपाल: शॉपिंग काम्प्लेक्स में लगी आग में 100 से अधिक दुकानें भस्म

  • whatsapp
  • Telegram
भोपाल: शॉपिंग काम्प्लेक्स में लगी आग में 100 से अधिक दुकानें भस्म

भोपाल (मध्य प्रदेश), दिसंबर 17 : भोपाल के बैरागढ़ में एक शॉपिंग कांपलेक्स में लगी भीषण आग से कांपलेक्स की 100 से अधिक दुकाने जल कर खाक हो गयी, एक मोटे अनुमान के अनुसार इस आग से व्यापारियों का लगभग 200 करोड़ से आधिक का नुकसान हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि उसे शांत करने के लिए सेना को बुलाना पड़ा एवं आग को पूरी तरह से काबू में करने के लिए 7 घंटे से ऊपर का समय लग गया।

सूत्रों के अनुसार बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित हृदयराम शॉपिंग कांपलेक्स की दो दुकानों में सर्वप्रथम आग लगी जो शार्ट सर्किट होने पर बड़ी तेजी से फैली और देखते ही देखते आग ने पूरे मार्केट को अपने कब्जे में ले लिया। या यहाँ का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट है। मौके पर उपस्थित व्यापारियों का आरोप है कि दमकल विभाग के गाड़ियों के देर से आने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया अन्यथा इतना नुकसान नहीं होता।

Share it