सीटें खाली रहने पर रेलवे दे सकता है टिकटों में छूट?
भारतीय रेल में भी विमानों एवं होटलों के तरह किराए पर छूट मिलने की उम्मीद
Dr Anil Verma | Updated on:16 Dec 2017 9:51 PM IST
X
भारतीय रेल में भी विमानों एवं होटलों के तरह किराए पर छूट मिलने की उम्मीद
भारतीय रेलवे भी होटलों और विमानन कंपनियों की तर्ज पर टिकट बुकिंग पर छूट देने की तैयारी में है. इसके तहत रेलगाड़ी के पूरा बुक नहीं होने पर रेलवे विमानन कंपनियों और होटल की तरह टिकट में छूट दे सकती है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज फ्लेक्सी किराए में पूरी तरह से सुधार करने के संकेत देते हुए यह बात कही.
गोयल की यह टिप्पणी फ्लेक्सी किराए स्कीम की समीक्षा के लिए छह सदस्यीय समिति के गठन के बाद आई.
वरिष्ठ अधिकारियों के एक दिवसीय सम्मेलन के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'रेलवे, विमानन कंपनी और होटलों के डायनमिक प्राइसिंग प्रारूप का अध्ययन कर रहा है. हम डायनमिक प्राइसिंग नीति पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. अभी तक हमारा ध्यान कीमतें न बढ़ें इस पर था लेकिन मैं इससे आगे जाना चाहता हूं. मैं ऐसी संभावना तलाश रहा हूं कि अगर रेलगाड़ी की सीटें नहीं भरे तो विमानन कंपनियों की तरह किराए में रियायत दी जा सके.'
गोयल ने कहा, 'हम इसमें अश्विनी लोहानी की विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेंगे...जैसे होटलों में डायनामिक प्राइसिंग है. सबसे पहले कीमतें कम... फिर बाद में कीमतें बढ़ती जाती है और बाद में बचे कुछ कमरों पर बुक माय होटल और अन्य वेबसाइटों के माध्यम से छूट की पेशकश होती है.'
उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि फ्लेक्सी किराए केवल रेल टिकट की कीमत में वृद्धि के लिए ही क्यों थे.
Tags: #Railway concession#Concession on Railway tickets#Indian Railway#Piyush Goel#रेलवे#रेलवे टिकट पर छूट