सुकमा से खत्म होगा नक्सलवाद: रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सुकमा के छिंदगढ़ में तेंदुपत्ता बोनस तिहार कार्यक्रम में रविवार को कहा की सुकमा में नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा
Admin1 | Updated on:3 Dec 2017 12:42 PM GMT
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सुकमा के छिंदगढ़ में तेंदुपत्ता बोनस तिहार कार्यक्रम में रविवार को कहा की सुकमा में नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा
रमन सिंह ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि हर कदम आपके साथ खड़ा रहूंगा। नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा। सुकमा में सिर्फ ढोल और मांदर की आवाज होगी।
उन्होंने रविवार को सुकमा और बस्तर (जगदलपुर) जिलों की 34 समितियों के कुल 88 हजार 825 संग्राहकों को तेंदूपत्ता बोनस वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुकमा को जिला बनाने पर मेरा मजाक उड़ाया गया। आज जिला बनने के बाद सुकमा का विकास हुआ है। पूरे सुकमा में प्रशासन तंत्र है, आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ती। आज जितनी खुशी यहां पहले नहीं देखी गई। जिला बनने के बाद यहां का स्वरूप बदल गया है। आज सुकमा में बेहतरीन सड़कें बनी हैं। यहां की सड़कों का विकास हुआ हैं। यहीं नहीं 30 मार्च 2018 तक कोंटा तक सड़क निर्माण किया जाएगा। चिंतागुफा में आने वाले दिनों में बैंक की स्थापना के कार्य किए जाएंगे। आपको न मांग पत्र देने होंगे न आवेदन की जरूरत होगी। मैं यहां की सभी बातें जानता हूं।
उन्होंने कहा कि सुकमा के सभी घरों तक बिजली पहुंचेगी।
रमन सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 2018 मार्च तक सुकमा के सभी घरों में बिजली पहुंचाई जाएगी। यहां के हर घर में रोशनी पहुंचाएंगे। रोशनी आएगी तो विकास के काम भी होंगे और इसके उद्घाटन के लिए भी मैं ही आउंगा। 10 हजार परिवारों को मुफ्त टीवी, पंखा और बल्ब दिए जाएंगे। सभी गरीबों को मुफ्त बिजली देंगे। सुकमा को अन्य जिलों से बेहतर बनाना है।
उज्जवला योजना के बारे में उन्होंने कहा कि इससे माताओं-बहनों को लाभ हुआ है। 2 करोड़ पेड़ कटने से बच रहे हैं। मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना से कुपोषण को हम दूर करेंगे। दुर्गम इलाकों में सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे।