रूस यात्रा से लौटते समय तेहरान में रुकीं सुषमा स्वराज
अचानक ईरान पहुंच सुषमा ने अपने ईरानी समकक्ष जावेद जरीफ के साथ तेहरान में दोपहर के भोजन पर मुलाकात की
Admin1 | Updated on:2 Dec 2017 11:18 PM IST
X
अचानक ईरान पहुंच सुषमा ने अपने ईरानी समकक्ष जावेद जरीफ के साथ तेहरान में दोपहर के भोजन पर मुलाकात की
- Story Tags
- सुषमा स्वराज
- विदेश मंत्री
- रूस यात्रा
- तेहरान
(एजेंसी): विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को रूस के सोची से लौटते समय अचानक ईरान पहुंच गईं और उन्होंने अपने ईरानी समकक्ष जावेद जरीफ के साथ तेहरान में दोपहर के भोजन पर मुलाकात की। उनका यह दौरा चाबाहार बंदरगाह विकास परियोजना के प्रथम चरण के उद्घाटन से एक दिन पहले हुआ है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों मंत्रियों ने आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा, "हमारे पारस्परिक करीबी और सभ्यतागत संबंधों को मजबूत करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ईरान के विदेश मंत्री डॉ. जावेद जरीफ के साथ लंच पर मुलाकात की।"
सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 16वीं बैठक में भाग लेने के लिए सोची गई थीं।
शनिवार की इस बैठक का ऐसे समय में विशेष महत्व है, जब मीडिया रपटों के मुताबिक, ईरान चाबाहार बंदरगाह के पहले चरण का नियंत्रण भारत को रविवार को सौंपेगा, जो कि निर्धारित वक्त से डेढ़ साल पहले ही पूरा हो गया है।
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी इस बंदरगाह के पहले चरण का रविवार को उद्घाटन करेंगे।
सड़क परिवहन और राजमार्ग, पोत परिवहन और जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी रविवार के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। हालांकि विदेश मंत्रालय की तरफ से सुषमा स्वराज के इस समारोह में शामिल होने की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।