मध्यप्रदेश: गैंगरेप मामले पर विधानसभा में हंगामा

  • whatsapp
  • Telegram
मध्यप्रदेश: गैंगरेप मामले पर विधानसभा में  हंगामा
X

भोपाल, मध्यप्रदेश में महिला सुरक्षा और राजधानी भोपाल के एक व्यस्ततम क्षेत्र में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मुद्दे पर कांग्रेस के जबर्दस्त हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही आज चार बार स्थगित हुयी। कांग्रेस विधायक प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा कराए जाने की मांग पर अड़े हुए थे। सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही शुरु हुए इस हंगामे के बीच अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा को सदन की कार्यवाही दो बार 10-10 मिनट के लिए, एक बार 12 बजे तक और उसके बाद आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।

अध्यक्ष डॉ शर्मा ने कांग्रेस विधायकों को इस मुद्दे पर किसी न किसी रुप में चर्चा कराए जाने का आश्वासन दिया, लेकिन विपक्षी विधायक स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा कराए जाने पर अड़े रहे, जिसके चलते लगातार हंगामे के बीच प्रश्नकाल के दौरान मात्र दो प्रश्नों पर चर्चा हो सकी।

Share it