संसद सत्र को लेकर कांगेस-भाजपा में तकरार
संसद के शीतकालीन सत्र के समय पर नहीं होने को लेकर सत्तारूढ दल और विपक्ष के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप
Dr Anil Verma | Updated on:21 Nov 2017 5:35 PM IST
X
संसद के शीतकालीन सत्र के समय पर नहीं होने को लेकर सत्तारूढ दल और विपक्ष के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप
- Story Tags
- शीतकालीन सत्र
- संसद
नयी दिल्ली, 21 नवंबर (वार्ता) संसद के शीतकालीन सत्र के समय पर नहीं होने को लेकर सत्तारूढ दल और विपक्ष के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज फिर कहा कि संसद सत्र विधानसभा चुनाव के कारण पहले भी देर से होते रहे हैं जबकि कांग्रेस ने उस पर गलत बयानी करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के कल के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके इस कथन में जरा भी सच्चाई नहीं है कि गुजरात में पिछले विधानसभा चुनाव के समय संसद का शीतकालीन सत्र समय पर नहीं हो सका था।
कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2012 में शीतकालीन सत्र निर्धारित समय 22 नवंबर से 13 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था।