कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य को कल दी जाएगी समाधि

  • whatsapp
  • Telegram
कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य को कल दी जाएगी समाधि
X

कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य श्री जयेंद्र सरस्वती को मठ परिसर के भीतर नंदवनम में उनके पूववर्ती श्री चंद्रशेखर सरस्वती स्वामीगल के समीप महासमाधि दी जाएगी। शंकराचार्य का आज चेन्नई में निधन हो गया।
वह 83 वर्ष के थे। पिछले कुछ महीनों से बीमार शंकराचार्य को सुबह सांस की तकलीफ होने पर कांचीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
मठ के वरिष्ठ प्रबंधकों ने कांचीपुरम में संवाददाताओं को बताया कि देश के सबसे प्राचीन मठ के 69वें धर्म गुरु के पार्थिव शरीर को कल सुबह तक जनता के दर्शनार्थ रखा जाएगा।
उन्होंने बताया, 'सुबह आठ बजे मठ में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और शंकराचार्य के पार्थिव शरीर का अभिषेक किया जाएगा। उसके बाद उन्हें नंदवनम में महा समाधि दी जाएगी।'

Share it