भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक में तीन पाकिस्तानी सैनिक ढेर

  • whatsapp
  • Telegram
भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक में तीन पाकिस्तानी सैनिक ढेर

खुफिया सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारतीय सेना के जवान सोमवार शाम को नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में दाखिल हुए और सर्जिकल स्ट्राइक की जिसमें तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। सूत्रों के अनुसार सेना ने रावलाकोटे सेक्टर के राखचिकरी में नियंत्रण रेखा के पास सर्जिकल स्ट्राइक की जिसमें तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
गौरतलब है कि रविवार को सेना ने राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर के झांगर क्षेत्र में एक पाकिस्तानी स्नाइपर को मार गिराया था। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में सेना के एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गये थे।

Share it