जाधव के नये वीडियो की विश्वसनीयता को भारत ने नकारा
भारत ने कुलभूषण जाधव के नये वीडियो को अविश्वसनीय बताते हुए आज खारिज कर दिया
samachar 24x7 | Updated on:4 Jan 2018 4:06 PM GMT
भारत ने कुलभूषण जाधव के नये वीडियो को अविश्वसनीय बताते हुए आज खारिज कर दिया
भारत ने पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के नये वीडियो को अविश्वसनीय बताते हुए आज खारिज कर दिया तथा कहा कि वह ऐसे हथकंडों को अपनाने की बजाए अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का अनुपालन करे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस वीडियो से उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई है। पाकिस्तान इस वीडियो को लेकर बड़बोले बयान देने की पुरानी आदत पर चल रहा है। उन्हें सोचना चाहिए कि ऐसे दुष्प्रचार के हथकंडों की कोई विश्वसनीयता नहीं है। एक बंधक द्वारा दबाव में आकर अपनी खैरियत की तस्दीक करने और उसे बंधक बनाने वालों के आरोपों को अपने मुंह से कहलवाने पर कोई टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है।
प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को सही सलाह यही है कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का निर्वाह करे, चाहे राजनयिक संबंधों का मामला हो या संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1267 और 1373 (आतंकवाद) के अनुपालन अथवा एक भारतीय नागरिक के मानवाधिकारों के उल्लंघन काे रोकने का विषय हो।
Tags: #foreign relations#India-pakistan relations#Jadhav's new video#New video from Pakistan#Jadhav s new video is not trustworhty#Kulbhushan Jadhav#भारत-पाकितान#भारत विदेश मंत्रालय#विदेश मंत्रालय#विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार#जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव#कुलभूषण �