जाधव के नये वीडियो की विश्वसनीयता को भारत ने नकारा

  • whatsapp
  • Telegram
जाधव के नये वीडियो की विश्वसनीयता को भारत ने नकारा
X

भारत ने पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के नये वीडियो को अविश्वसनीय बताते हुए आज खारिज कर दिया तथा कहा कि वह ऐसे हथकंडों को अपनाने की बजाए अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का अनुपालन करे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस वीडियो से उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई है। पाकिस्तान इस वीडियो को लेकर बड़बोले बयान देने की पुरानी आदत पर चल रहा है। उन्हें सोचना चाहिए कि ऐसे दुष्प्रचार के हथकंडों की कोई विश्वसनीयता नहीं है। एक बंधक द्वारा दबाव में आकर अपनी खैरियत की तस्दीक करने और उसे बंधक बनाने वालों के आरोपों को अपने मुंह से कहलवाने पर कोई टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है।
प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को सही सलाह यही है कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का निर्वाह करे, चाहे राजनयिक संबंधों का मामला हो या संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1267 और 1373 (आतंकवाद) के अनुपालन अथवा एक भारतीय नागरिक के मानवाधिकारों के उल्लंघन काे रोकने का विषय हो।

Share it