Home > मुख्य समाचार > अंतरराष्ट्रीय > जाधव की माँ और पत्नी को मंगलसूत्र, चूड़ियां, बिंदी उतारनी पड़ी
जाधव की माँ और पत्नी को मंगलसूत्र, चूड़ियां, बिंदी उतारनी पड़ी
कुलभूषण जाधव से मिलने गईं उनकी मां एवं पत्नी को मंगलसूत्र, चूड़ियां, बिंदी और जूतियां उतारने और कपड़े बदलने पर मजबूर किया गया
samachar 24x7 | Updated on:26 Dec 2017 3:25 PM GMT
कुलभूषण जाधव से मिलने गईं उनकी मां एवं पत्नी को मंगलसूत्र, चूड़ियां, बिंदी और जूतियां उतारने और कपड़े बदलने पर मजबूर किया गया
पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव से मिलने गईं उनकी मां एवं पत्नी को मंगलसूत्र, चूड़ियां, बिंदी और जूतियां उतारने और कपड़े बदलने पर मजबूर किया गया जिस पर भारत ने आज कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा है कि ऐसा व्यवहार दोनों देशों के बीच बनी सहमति का उल्लंघन है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कल हुई इस मुलाकात के बारे में अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया में पाकिस्तान सरकार द्वारा अपनाए गए तौर तरीकों एवं माहौल को 'डरावना' करार दिया। उन्होंने कमांडर जाधव की पत्नी की जूतियां वापस नहीं लौटाये जाने पर पड़ोसी देश काे आगाह किया कि अगर उसने इसे लेकर कोई भी शरारतपूर्ण हरकत की तो यह ठीक नहीं होगा।
श्री कुमार ने कहा कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान सरकार ने परिवार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक संवेदनशीलताओं का अपमान किया है और उनके मंगलसूत्र, चूड़ियां और बिन्दी तक हटाने के साथ साथ पोशाक भी बदलने को मज़बूर किया जिसकी कोई ज़रूरत नहीं थी।
उन्होंने बताया कि श्री जाधव की मां को मातृभाषा मराठी में नहीं बोलने दिया गया जो उनके लिए बोलचाल का स्वाभाविक माध्यम है। यही नहीं पूरी मुलाकात में जब भी उन्होंने मराठी में कुछ कहा तो उनके साथ टोकाटाकी की गयी और बाद में उन्हें मराठी बोलने से रोक दिया गया। बैठक के बाद कमांडर जाधव की पत्नी की जूतियां वापस नहीं कीं गयीं। उन्होंने पाकिस्तान को अागाह किया कि वह इसे लेकर कोई शरारतपूर्ण हरकत करने से बाज़ आए।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि पता चला है कि बैठक के दौरान श्री जाधव बहुत तनाव में थे और दमनात्मक वातावरण में बोल रहे थे। बहुत साफ पता चल रहा था कि पाकिस्तान में उनकी कथित गतिविधियों को लेकर उनकी अधिकतर टिप्पणियां पाकिस्तानी पक्ष को साबित करने के उद्देश्य से उनसे जबरन बुलवायीं गयीं थीं। उन्होंने कहा कि जिस ढंग से यह मुलाकात संचालित की गयी, वह साफतौर पर श्री जाधव की कथित गतिविधियों को लेकर बेबुनियाद एवं झूठे आरोपों को सही साबित करने का प्रयास था और इस पूरी कवायद की कोई विश्वसनीयता नहीं है।
Tags: #विदेशी संबंध#पाकिस्तान#भारत#भारत-पाकिस्तान#जाधव माँ और पत्नी#जाधव#Foreign relations#India#pakistan#India-Pakistan#jadhav#Jadhav's mother and wife#कुल भूषण जाधव