दिल्ली: डीजल का दाम आसमान चढ़ा

  • whatsapp
  • Telegram
दिल्ली: डीजल का दाम आसमान चढ़ा
X

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल घरेलू बाजार में वाहन मालिकों
की जेब पर भारी पड़ रही है, घरेलू बाजार में डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
सरकार ने पिछले साल 16 जून से पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना आधार पर तय करने का निर्णय लागू किया था। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में पांच रुपये 44 पैसे प्रति लीटर की जोरदार वृद्धि हो चुकी है। राजधानी में डीजल के दाम 16 जून 2017 के 54.49 रुपये की तुलना में 5.27 रुपये बढकर आज 59.76 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने पिछले साल 03 अक्टूबर को उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। इसके परिणामस्वरूप, डीजल के दाम 59.14 रुपये की तुलना में घटकर 56.89 रुपये प्रति लीटर रह गए थे। दामों में यह गिरावट अधिक समय तक नहीं रही। आज दाम बढते हुए अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये।
पेट्रोल की कीमतें भी ग्राहकों की जेब खाली करने में पीछे नहीं हैं। पिछले साल 16 जून की तुलना में इसके दाम दिल्ली में चार रुपये 49 पैसे प्रति लीटर बढ चुके हैं। पिछले साल 16 जून को पेट्रोल 65.48 रुपये प्रति लीटर था। इसके दाम आज 69.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। गत 03 अक्टूबर को पेट्रोल पर भी दो रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटाया गया था और इसके दाम 70.88 रुपये की तुलना में 2.50 रुपये घटकर 68.38 रुपये प्रति लीटर रह गए थे। इसके बाद धीरे-धीरे दाम बढते हुए फिर से 70 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गये हैं।

Share it