Home > मुख्य समाचार > अंतरराष्ट्रीय > पैराडाइज लीक्स: पाकिस्तान के 31 लोगों समेत 186 कंपनियों के नाम
पैराडाइज लीक्स: पाकिस्तान के 31 लोगों समेत 186 कंपनियों के नाम
एसईसीपी अधिकारियों ने कंपनियों के 2010 से 2017 तक की अवधि के डाटा हासिल किया
Admin1 | Updated on:10 Dec 2017 7:39 PM IST
सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान(एसईसीपी) ने 186 कंपनियों और कम से कम 31 लोगों का पता लगाया है जिनके नाम पैराडाइज लीक्स में शामिल हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज का नाम भी सूची में शामिल है।
दुनिया न्यूज की आज की रिपोर्ट के मुताबिक एसईसीपी अधिकारियों ने कंपनियों के 2010 से 2017 तक की अवधि के डाटा हासिल किया है।
गोपनीय सूत्राें के मुताबिक एसईसीपी ने संबंधित कंपनियों के निदेशकों को इस संबंध में पत्र लिखा गया है।
पत्र में कंपनियों के वैश्विक लाभ के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है।