Home > मुख्य समाचार > अंतरराष्ट्रीय > यरुशलम को राजधानी घोषित किए जाने पर मुस्लिम सड़कों पर उतरे किया प्रदर्शन
यरुशलम को राजधानी घोषित किए जाने पर मुस्लिम सड़कों पर उतरे किया प्रदर्शन
मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में अमेरिकी दूतावास के बाहर हजारों प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और अमेरिका विरोधी नारे लगाए तथा श्री ट्रम्प का पुतला जलाया।


X
मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में अमेरिकी दूतावास के बाहर हजारों प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और अमेरिका विरोधी नारे लगाए तथा श्री ट्रम्प का पुतला जलाया।
जकार्ता 08 दिसम्बर (एजेंसी) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के येरूशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के निर्णय की निंदा करते हुए मुस्लिम बाहुल्य इंडोनेशिया और मलेशिया के हजारों मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया ।
मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में अमेरिकी दूतावास के बाहर हजारों प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और अमेरिका विरोधी नारे लगाए तथा श्री ट्रम्प का पुतला जलाया।
दूसरी तरफ दुुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम बाहुल्य देश इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में अमेरिकी दूतावास के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारी फलीस्तीनी झंडों के साथ अल्लाहू अकबर के नारे लगाते हुए इकट्ठे हो गये ।
जकार्ता स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने यहां के नागरिकों को दंगा प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने के लिये कहा है।
दूतावास ने इंडोनेशिया के दूसरे बड़े शहर सुरबाया स्थित वाणिज्य दूतावास में शुक्रवार को सभी सार्वजनिक सेवाएं रद्द कर दी हैं।
एशिया में अन्य स्थानों पर भी यरुशलम मुद्दे को लेकर प्रदर्शन हो रहा है।
पाकिस्तान की प्रमुख इस्लामिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने सभी प्रमुख शहरों में जुमे की नमाज के बाद रैली निकालने की घोषणा की है।