ज़िम्बाब्वे: राष्ट्रपति मुगाबे ने इस्तीफा दिया
उम्मीद है, हाल ही में अपने पद से हटाए गए उपराष्ट्रपति एमर्सन मननगाग्वा अगले 48 घंटे के भीतर देश के अगले नेता हो सकते हैं
Dr Anil Verma | Updated on:22 Nov 2017 9:48 AM GMT
उम्मीद है, हाल ही में अपने पद से हटाए गए उपराष्ट्रपति एमर्सन मननगाग्वा अगले 48 घंटे के भीतर देश के अगले नेता हो सकते हैं
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही 37 साल से चली आ रही मुगाबे की सत्ता का पटाक्षेप हो गया. इस बीच पूर्व उपराष्ट्रपति एमर्सन मननगाग्वा के देश का अगले नेता बनने की संभावना जताई जा रही है.
इस्तीफे की खबर आते ही राजधानी हरारे की सड़कों पर जश्न शुरू हो गया. लोगों ने कारों के हॉर्न बजाकर और नाच-गाकर खुशी का इजहार किया.
स्पीकर ने पढ़ा त्यागपत्र
स्पीकर जैकब मुदेंडा ने मुगाबे का त्यागपत्र पढ़ा जिसमें लिखा हुआ था, 'मैं रॉबर्ट गैब्रिएल मुगाबे जिम्बाब्वे के संविधान की धारा 96 के तहत औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा देता हूं जो तत्काल प्रभावी है.'
सत्तारूढ़ पार्टी के एक अधिकारी लवमोर मटुके ने बताया कि हाल ही में अपने पद से हटाए गए उपराष्ट्रपति एमर्सन मननगाग्वा अगले 48 घंटे के भीतर देश के अगले नेता हो सकते हैं. पद से हटाए जाने के बाद मननगाग्वा छह नवंबर को देश से बाहर चले गए थे.