श्री सैनी बनी मिस इंडिया-यूएसए 2017
भारतीय मूल की अमेरिकी युवती श्री सैनी ने मिस इंडिया-यूएसए-2017 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है
samachar 24x7 | Updated on:18 Dec 2017 2:07 PM GMT
भारतीय मूल की अमेरिकी युवती श्री सैनी ने मिस इंडिया-यूएसए-2017 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है
अमेरिका के वॉशिंगटन की रहने वाली भारतीय मूल की अमेरिकी युवती श्री सैनी ने मिस इंडिया-यूएसए-2017 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।
पंजाब से ताल्लुक रखने वाली 21 वर्षीय श्री अमेरिका में काफी समय से नस्ल आधारित भेदभाव और दुर्व्यवहार के ख़िलाफ़ अभियान चला रही हैं और आगे भी अपनी यह सेवा जारी रखना चाहती हैं। महज 12 वर्ष की उम्र में उन्हें पेस मेकर लगाया गया था और कहा गया था कि वह कभी भी नृत्य नहीं कर सकेंगी लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सभी बाधाओं को पार कर दिखाया।
श्री ने कहा कि वह दुनिया से मानव तस्करी खत्म करने और समाज में भावनात्मक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहती है।
कनेक्टिकट की रहने वाली 22 साल की मेडिकल छात्रा प्राची सिंह इस प्रतिस्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं जबकि उत्तरी कैरोलीना की फरीना ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रतिस्पर्धा में फ्लोरिडा निवासी कैंसर सर्जन कविता मल्होत्रा पट्टानी मिसेज़ इंडिया-यूएसए 2017 चुनी गयी हैं। न्यूजर्सी निवासी 17 वर्षीय स्वप्ना मन्नम को मिस टीन इंडिया-यूएसए 2017 चुना गया है।