दिल्ली: पुलिस और बदमशों के बीच फायरिंग, मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
दिल्ली: पुलिस और बदमशों के बीच फायरिंग, मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार

नई दिल्‍ली: दिल्ली के बिंदापुर इलाके में मंगलवार की सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. इस मुठभेड़ को दिल्ली और पंजाब पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया. मुठभेड़ के बाद 5 कॉन्ट्रैक्ट किलर्स पकड़े गए और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. दिल्ली के बिंदापुर इलाके की इस इमारत में गोलियों के ये निशान बता रहे हैं कि यहां किस कदर फायरिंग हुई.दरसअल पंजाब पुलिस की सूचना पर दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने इस इमारत की मंगलवार सुबह 11:30 बजे घेराबंदी की और इमारत की दूसरी मंजिल के फ्लैट नंबर 204 में रह रहे लोगों से बाहर आने के लिए कहा, लेकिन बाहर आने की बजाए अंदर से फायरिंग शुरू हो गई और फिर पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग कर दी. यह ऑपेरशन करीब 1 घंटा चला और करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग हुई. आसपास का इलाका भी रिहायसी है इसलिए गोलियों की आवाज़ सुनकर लोग डर गए और अपने घरों के दरवाजे बंद कर दिए.इतनी घेराबंदी के बाद भी पीछे की खिड़की से एक बदमाश भाग गया, लेकिन उसकी तस्वीरें पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कूदने की वजह से उसके पैर में चोट लग गई, जिससे वो लड़खड़ाता हुआ दिख रहा है ,उसके हाथ में कोई हथियार है जिसने उसे कपड़े से लपेटा हुआ है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक सभी 5 बदमाश मोहाली के डेरा बस्सी इलाके के रहने वाले हैं और यह हत्या, लूट समेत दर्जनों मामलों में वांछित चल रहे थे.

ये सभी संपत गैंग से जुड़े हैं, इस मकान में ये लोग करीब डेढ़ महीने से रह रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो के पास से 11 देशी कट्टे, 1 पिस्टल, 2 बंदूक और 100 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Share it