प्रद्यम्न हत्याकांड : कंडक्टर को मिली जमानत

  • whatsapp
  • Telegram
प्रद्यम्न हत्याकांड : कंडक्टर को मिली जमानत
X

गुरुग्राम 21 नवंबर (वार्ता) रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल में प्रद्युम्‍न की हत्‍या के मामले में गिरफ्तार आरोपी बस कंडक्‍टर अशोक कुमार को गुरुग्राम न्यायालय से आज जमानत मिल गई।

अशोक की जमानत याचिका पर पिछली सुनवाई 16 नवंबर को हुई।

गुरुवार को गुरुग्राम के जिला न्यायालय में सुनवाई के दौरान सीबीआई और प्रद्युम्न के परिजनों के वकील ने अशोक को जमानत दिए जाने का विरोध किया था।



Share it