फिजियोथेरेपी कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मनाया पहला स्थापना दिवस एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया

  • whatsapp
  • Telegram
फिजियोथेरेपी कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मनाया पहला स्थापना दिवस  एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया

फिजियोथेरेपी कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मनाया पहला स्थापना दिवस एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया

Physiotherapy Confederation of India ने अपने पहले 'स्थापना दिवस' के आयोजन पर डॉक्टर्स को सम्मानित किया

आज Physiotherapy Confederation of India (PCI) का पहला ''स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह', जी. बी. पंत हास्पिटल के आडिटोरियम में न्यूरोलॉजी विभाग, जी. बी. पंत हास्पिटल दिल्ली के सहयोग से संपन्न हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती वंदना के बाद की गई.

पीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ॰ रवि शंकर रवि ने सभागार में उपस्थित अथितियों एवं PCI के सदस्यों को संबोधित करते हुए भौतिक चिकित्सा को और भी कारगर बनाने की बात कही।

पीसीआई के चेयरपर्सन डॉ॰ एन लास्कर (सीएमओ एस ए जी, जी. बी. पंत हास्पिटल) ने अपने शब्दों में भौतिक चिकित्सा को दिल की चिकित्सा कहा और जनमानस तक इसका प्रचार करने पर ज़ोर दिया।

डॉ॰ अनिल अग्रवाल, मेडिकल डायरेक्टर जी. बी. पंत हास्पिटल ने भौतिक चिकित्सा की खूबियाँ बताई। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ॰ संजय अग्रवाल जी ने पीसीआई परिवार को बधाइयाँ दी।

डॉ॰ एम॰ वाजपेयी, वाइस चांसलर कैपिटल यूनिवर्सिटी, झारखंड, ने भौतिक चिकित्सा क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉ॰क्टर्स की भलाई के लिए पीसीआई को और भी सुदृढ़ करने पर जोर दिया। डॉ॰ संजीव उपाध्याय, जेनेरल सेक्रेट्री, पीसीआई, ने सभी को एकजुट होकर और भी जोश से कार्य करने की अपील की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईएचआरओ प्रमुख डॉ॰ नेम सिंह प्रेमी, महिला व बाल विकास विभाग दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट आफिसर श्री मनोज चंद्रा, पीसीआई के पेट्रन श्री दीपक धवन भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पीसीआई के डॉ॰ विरेंद्र शर्मा, डॉ॰ शैलेश, डॉ॰ स्वागता विश्वास, डॉ॰ अजय, डॉ॰ परवीन भगत, डॉ॰ कौल, डॉ॰ राजकुमार यादव, डॉ॰ रजनीश श्रीवास्तव, डॉ॰ श्वेता श्रीवास्तव, डॉ॰ डेजी सिंह, डॉ॰ मोना भारद्वाज, डॉ॰ सुमित त्यागी, डॉ॰ प्रदीप, डॉ॰ प्रनीता, डॉ॰ भारती, डॉ॰ कमल हसन, डॉ॰ राम बृज, डॉ॰ मिनाक्षी सैनी, डॉ॰ चेतन शर्मा, डॉ॰ सारांश वर्मा, डॉ॰ सल्ली आदि ने भरपूर सहयोग दिया.

कार्यक्रम के उद्घोषक के रूप में डॉ॰ सत्यम भास्कर व डॉ॰ निधि शर्मा ने मंच की ज़िम्मेदारी संभाली।

Share it