टीवी शो में स्पाइडर क्वीन को आवाज देंगी अबिनेत्री सुधा चंद्रन

  • whatsapp
  • Telegram
टीवी शो में स्पाइडर क्वीन को आवाज देंगी अबिनेत्री सुधा चंद्रन

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री सुधा चंद्रन रुद्र के रक्षक' शो में स्पाइडर क्वीन को आवाज देने जा रही है। सुधा चंद्रन बच्चों के टेलीविजन सीरीयल में आवाज देने वाली हैं।
सुधा 'रुद्र के रक्षक' शो में स्पाइडर क्वीन के किरदार को आवाज देंगी। सुधा अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी रोमांचित है।
सुधा चंद्रन ने कहा , "मुझे अलग-अलग किरदार निभाना बेहद पसंद है। अब तक मेरे एक्टिंग करियर के दौरान, मैंने उन किरदारों को चुना है, जो न केवल चैलेंजिंग बल्कि अनोखे भी थे। मकड़ी की आवाज बनना बहुत ही अलग है और इसलिए मैं बेहद रोमांचित हूँ। "

Share it