बॉलीवुड में एंट्री करेंगे साउथ के बाहुबली प्रभास

  • whatsapp
  • Telegram
Prabhas will work in bollywoodPrabhas will work in bollywood

बाहुबली और बाहुबली 2 की सफलता के बाद प्रभास काफी मशहूर हो गये हैं। काफी समय से चर्चा हो रही है कि बाहुबली फेम प्रभास अब बॉलीवुड में एंट्री लेंगे।
कहा जा रहा था कि करण जौहर उन्हें लांच करने जा रहे हैं लेकिन प्रभास ने स्पष्ट कर दिया कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं।
प्रभास ने बताया कि वह एक नयी फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड में नयी शुरुआत करेंगे। प्रभास ने कहा है कि उन्हें लंबे समय से बड़ी फिल्मों के ऑफ़र मिल रहे हैं। प्रभास ने कहा है कि वह बॉलीवुड की फिल्में देखना पसंद करते हैं। वह काफी हिंदी फिल्में देखते हैं।
प्रभास ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड से बेहद प्यार है और वह जल्द ही फिल्म से जुड़ेंगे। प्रभास का कहना है कि उन्होंने एक फिल्म को तो तीन साल पहले ही लॉक कर दिया था। प्रभास ने फिल्म का नाम भी नहीं बताया है और न हो कोई और हिंट दी है।
उन्होंने बताया है कि फिल्म एक लव स्टोरी है और उस फिल्म की शुरुआत वह फिल्म साहो की शूटिंग के बाद करेंगे।

Share it