अच्छा किरदार मिलेगा तो फिल्मों से परहेज़ नहीं करेंगी किरण खेर

  • whatsapp
  • Telegram
Kirron KherKirron Kher

अभिनेत्री से नेता बनीं किरण खेर अच्छा किरदार मिलने पर फिल्मों में काम करेंगी। किरण काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है। वह चंडीगढ़ से लोकसभा सांसद हैं। किरण ने कहा कि उनके पास फिल्में करने का वक्त नहीं है। किरण ने कहा,"मैं अपने लोकसभा क्षेत्र और संसद के काम में बहुत ज्यादा व्यस्त हूं। इसलिए मेरे पास फिल्मों में काम करने का वक्त ही नहीं है।"

उन्होंने कहा,"पिछले तीन सालों में मैंने न केवल फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ी हैं बल्कि दो फिल्मों के लिए इनकार भी किया है। मुझे पता है कि उनमें से एक फिल्म शबाना आज़मी कर रही हैं जो प्रेमचंद की कहानी 'ईदगाह' पर आधारित है।

मुझे यह फिल्म ऑफर की गई थी लेकिन इसके लिए मेरे पास वक्त नहीं था। फिल्ममेकर्स इस फिल्म के लिए ऐसी तारीखें मांग रहे थे जो मैं नहीं दे सकती थी। ऐसी बहुत सारी चीजें आती रहती हैं जिनको मैंने मना किया है। Kस्क्रिप्ट भी आती हैं लेकिन कुछ इतना दिलचस्प नहीं आया है यदि कोई अच्छा किरदार मेरे सामने आता है जिसे मैं करना चाहती हूं तो निश्चित तौर पर मैं उसके लिए वक्त निकालूंगी। "

Share it