कैटरीना ने किया शहीद कपूर के साथ काम करने से इंकार
कैटरीना ने 'बत्ती गुल मीटर चालू' में काम करने से इंकार किया


X
कैटरीना ने 'बत्ती गुल मीटर चालू' में काम करने से इंकार किया
बॉलीवुड की 'बार्बी गर्ल' कैटरीना कैफ ने शाहिद कपूर की फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। बॉलीवुड में चर्चा है कि कैटरीना कैफ ने शाहिद कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' छोड़ दी है।
कहा जा रहा है कि कैटरीना के पास इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं थीं। फिल्म का फर्स्टलुक हाल ही में रिलीज किया गया था।
बताया जा रहा है कि कैटरीना इस फिल्म को करना चाहती थीं। इस फिल्म में उनका किरदार उत्तराखंड की एक वकील का था लेकिन डेट्स नहीं होने का कारण उन्हें यह प्रॉजेक्ट छोड़ना पड़ा। इस रोल के लिए उन्हें छोटे शहर की लड़की जैसा लुक लेना पड़ता और उत्तराखंड में बोली जाने वाली भाषा का उच्चारण सीखना पड़ता। यह सब करने के लिए कैटरीना को काफी समय की जरूरत थी। इसलिए कटरीना ने फिल्म के शुरुआती चरण में ही खुद को इससे अलग कर लिया।
कैटरीना इन दिनों आनंद एल रॉय की फिल्म में व्यस्त हैं जिसमें शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा कैटरीना 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 'की शूटिंग कर रही हैं ।
Tags: #Katrina refuses to work with shahid#Shahrukh Khan#Shahid-Katrina#Katrina Kaif#Shahid Kapoor#Batti Gul Meter Chalu#शाहरुख खान#शहीद-कैटरीना#कैटरीना कैफ#शहीद कपूर#'बत्ती गुल मीटर चालू'