'टाइगर ज़िंदा है' के बाद सुरक्षित महसूस कर रहीं है कैटरीना
काफी समय से फ्लॉप फिल्मों के बाद 'टाइगर ज़िंदा है' से कैटरीना को मिली राहत की सांस
samachar 24x7 | Updated on:10 Jan 2018 5:36 PM GMT
काफी समय से फ्लॉप फिल्मों के बाद 'टाइगर ज़िंदा है' से कैटरीना को मिली राहत की सांस
बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ टाइगर जिंदा है की सफलता के बाद खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। हाल के समय में कैटरीना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नही हुयी थी। सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।
कैटरीना फिल्म की सफलता के बाद काफी सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
कैटरीना ने कहा, "वह पहले खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं, लेकिन उन्होंने काफी मेहनत की और खुद को लगातार सुधारने की कोशिश कर रही हैं। अब वो खुद से काफी संतुष्ट हैं और इसी फ्लो में बहते जाना चाहती हैं। हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ खामिया तो होती ही हैं और वो इससे वाकिफ हैं। वो इसे सुधारने के लिए हमेशा कोशिश करती रहती हैं।"
Tags: #'टाइगर ज़िंदा है'#कैटरीना कैफ#सलमान खान#Katrina feel secured after Tiger zinda hai#Katina Kaif#Salman khan#Katirna-Salman#Tiger Zinda Hai cross 300 crore#Huge success of Tuger Zinda Hai