श्रीदेवी के साथ फिल्म बनाने का कारण जौहर का सपना अधूरा रह गया!

  • whatsapp
  • Telegram
श्रीदेवी के साथ फिल्म बनाने का कारण जौहर का सपना अधूरा रह गया!

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, अभिनेत्री श्रीदेवी को लेकर फिल्म बनाना चाहते थश्रीदेवी की मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को झटका लगा है। श्रीदेवी के निधन से करण जौहर भी काफी दुखी हैं।
करण फिल्म 'शिद्दत' में संजय दत्त, आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ श्रीदेवी को भी कास्ट करना चाहते थे।
करीब 25 साल पहले श्रीदेवी ने संजय दत्त के ऑपोजिट धर्मा प्रॉडक्शन की फिल्म 'गुमराह' में काम किया था।
बताया जाता है कि करण ने श्रीदेवी के साथ 'शिद्दत' में काम करने को लेकर बात की थी और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी थी। करण ने ऐसी फिल्म को निर्देशित करने की इच्छा जाहिर की थी जिसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका में हों।
हाल ही में उन्होंने कहा था, 'मैं श्रीदेवी के साथ फिल्म करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि स्क्रीन पर वह जादू हैं। उनका जो औरा है, उसे दूसरा कोई दोहरा नहीं सकता।' श्रीदेवी के साथ तो करण जौहर फिल्म नहीं कर सके लेकिन उनकी बेटी जाह्नवी कपूर को आने वाली फिल्म 'धड़क' से वही लॉन्च कर रहे हैं।
कहा जाता है कि श्रीदेवी ने करण को ही अपनी बेटी के डेब्यू फिल्म की जिम्मेदारी दी थी।

Share it