एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के खिलाफ अदालत ने दिये जांच के आदेश
कपड़ा उत्पादक फर्म की शिकायत पर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और फिल्म हसीना पारकर के निर्माताओं के खिलाफ जांच आदेश।


X
कपड़ा उत्पादक फर्म की शिकायत पर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और फिल्म हसीना पारकर के निर्माताओं के खिलाफ जांच आदेश।
(एजेंसी) महाराष्ट्र में मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने कपड़ा उत्पादक एक फर्म की शिकायत पर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और फिल्म हसीना पारकर के निर्माताओं में से एक के खिलाफ धोखाधडी और आपराधिक विश्वासघात मामले में अंबोली पुलिस को आज जांच का आदेश दिया। अदालत ने पुलिस को जांच और इस मामले की रिपोर्ट 15 फरवरी 2018 तक जमा करने का आदेश दिया है। फिल्म के लिए अभिनेत्री को परिधान मुहैया करवाने वाली एम ऐंड एम डिजाइन्स फर्म ने मुंबई की अदालत में निजी शिकायत दर्ज करवाई थी ।
कंपनी के अधिवक्ता रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि एम ऐंड एम डिजाइन्स और निर्माता स्विस एंटरटेनमेंट के बीच एक समझौता हुआ था कि परिधानों के बदले अभिनेत्री ब्रांड फैशन लेबल 'एजेटीएम' का प्रचार करेंगी लेकिन वादे के अनुसार श्रद्धा ने कोई भी प्रचार गतिविधि नहीं की, जो समझौते का उल्लंघन है।
Tags: #police checking against shradha kapoor#checking orders against shradha kapoor#shardha kapoor#shradha kapoor court case#Haseena parkar#श्रद्धा कपूर पुलिस जांच#श्रद्धा कपूर कोर्ट केस#बॉलीवुड#श्रद्धा कपूर#हसीना पार्कर