साइंटिस्ट का किरदार में नज़र आएंगी अभिनेत्री अनुष्का

  • whatsapp
  • Telegram
Anushka Will Act As A ScientistAnushka Will Act As A Scientist

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सिल्वर स्क्रीन पर साइंटिस्ट का किरदार निभाती नजर आ सकती है। शाहरुख खान और आनंद एल राय ने अपनी आने वाली फिल्म फ़िल्म को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। वर्ष 2018 के पहले दिन शाहरुख अपनी फ़िल्म के शीर्षक की घोषणा करने जा रहे हैं।

शाहरुख़ ने इसे लेकर कुछ संकेत अपने सोशल साइट्स इंस्टाग्राम और ट्विटर पर दिए हैं।
शाहरुख ने अनुष्का की एक तस्वीर शेयर की है। साथ में उन्होंने ये संकेत भी दे दिया है कि अनुष्का का किरदार फ़िल्म में क्या होगा। उन्होंने लिखा है कि 'थैंक्स माय साइंटिस्ट। ' इससे लगता है कि अनुष्का फ़िल्म में साइंटिस्ट की भूमिका निभाने जा रही है।

Share it