फरहान अख्तर ने दिया अजय देवगन को धोखा
फरहान अख्तर के इस फैसले के बाद अब अजय देवगन असमंजस में पड़ गए हैं
Shreshtha Verma | Updated on:25 Nov 2017 2:19 PM GMT
फरहान अख्तर के इस फैसले के बाद अब अजय देवगन असमंजस में पड़ गए हैं
अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल अगेन' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन अब भी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की इनकम बरकार है.
बता दें कि इस फिल्म के बाद अजय तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए अजय ने अपने साथ फरहान अख्तर और संजय दत्त को कास्ट करने का फैसला किया था. साथ ही इस फिल्म को निशिकांत कामत डायरेक्ट करने वाले हैं.
लेकिन लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में रिवील किया गया कि इस प्रोजेक्ट से फरहान ने एग्जिट कर लिया है. दरअसल, इस फिल्म में पहले ही दो बड़े बॉलीवुड स्टार्स मौजूद हैं और इसलिए अब फरहान ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने पर असहमति जताई है.
बताया जा रहा है कि अब फरहान की एग्जिट के बाद अजय इस फिल्म के लिए किसी दूसरे लीड की तलाश में हैं.
प्रियंका चोपड़ा हारीं, दीपिका ने जीता शाहरुख का दिल, पाई फिल्म
हालिया रिपोर्ट्स में रिवील किया गया कि फरहान फिलहाल अपनी ब्लॉकहिट सीरीज 'डॉन' के तीसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं. जल्द ही वो 'डॉन 3' की घोषणा कर सकते हैं. इसके पहले दो पार्ट्स की तरह ही इस फिल्म में भी शाहरुख खान लीड रोल में नजर आएंगे.
Tags: #अजय देवगन#फरहान अख्तर#न्यू फिल्म#संजय दुत्त#ajay devgan#sajay dutt#farhan akhtar#sharukh khan