क्या प्रिया प्रकाश को "इंटरनेट सेंसेशन" बनाने वाला सीन चोरी किया गया है ?
दरअसल मलयाली फिल्म 'किडू' के निर्माता पर आरोप लगा कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए ‘आंख मारने वाला सीन’ ओमार लुलु की फिल्म 'ओरू अडार लव' के गाने 'मानिकया मलराय पूवी' से चुराया है, अपने ऊपर लगे इन आरोप के बाद फिल्म 'किडू' के निर्माता साबू पीके ने एक विडियो मेसेज और फिल्म के उस सीन की क्लिप जारी है, उनके द्वारा जारी की गई इस क्लिप में ऐक्ट्रेस और ऐक्टर के बीच यह आंख मारने वाला सीन फिल्माया गया है।
Shreshtha Verma | Updated on:22 Feb 2018 12:26 PM IST
X
दरअसल मलयाली फिल्म 'किडू' के निर्माता पर आरोप लगा कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए ‘आंख मारने वाला सीन’ ओमार लुलु की फिल्म 'ओरू अडार लव' के गाने 'मानिकया मलराय पूवी' से चुराया है, अपने ऊपर लगे इन आरोप के बाद फिल्म 'किडू' के निर्माता साबू पीके ने एक विडियो मेसेज और फिल्म के उस सीन की क्लिप जारी है, उनके द्वारा जारी की गई इस क्लिप में ऐक्ट्रेस और ऐक्टर के बीच यह आंख मारने वाला सीन फिल्माया गया है।
अपनी आने वाली फिल्म 'ओरू अदार लव' के एक गाने के जिस आंख मारने वाले सीन से 'प्रिया प्रकाश वारियर' रातों-रात इन्टरनेट की दुनिया की एक सनसनी बन गई थी अब उसी दृश्य के बारे में कहा जा रहा है कि वो सीन जल्द ही रिलीज़ होने वाली मलयालम फिल्म "किडू" से चुराया गया है। इस विवाद की सुगबुगाहट इन दिनों मलयाली फिल्मी दुनिया में चल रही है।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार इन्टरनेट की दुनिया में 'प्रिया प्रकाश' को बुलंदी पर पहुंचाने वाला ये सीन मलयाली फिल्म निर्माता साबू पीके की शीघ्र ही रिलीज़ होने वाली फिल्म "किडू" का है। निर्माता साबू ने अपने इस दावे के पक्ष में अपनी आने वाली फिल्म के वो क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर डाले हैं।
दरअसल मलयाली फिल्म 'किडू' के निर्माता पर आरोप लगा कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए 'आंख मारने वाला सीन' ओमार लुलु की फिल्म 'ओरू अडार लव' के गाने 'मानिकया मलराय पूवी' से चुराया है, अपने ऊपर लगे इन आरोप के बाद फिल्म 'किडू' के निर्माता साबू पीके ने एक विडियो मेसेज और फिल्म के उस सीन की क्लिप जारी है, उनके द्वारा जारी की गई इस क्लिप में ऐक्ट्रेस और ऐक्टर के बीच यह आंख मारने वाला सीन फिल्माया गया है।
फिल्म 'किडू' के निर्माता के दावे के अनुसार उनकी फिल्म के जिस सीन को लेकर विवाद उठा उसकी शूटिंग फिल्म 'ओरू अदार लव' के उस सीन से पहले हो चुकी है। इसीलिए अगर चोरी करने का आरोप लगाना ही है तो उनकी फिल्म 'किडू' के सीन पर नहीं बल्कि फिल्म 'ओरू अदार लव' के सीन पर लगाया जाना चाहिए। साबू ने आगे कहा, 'अच्छू विजयन हमारी फिल्म और 'ओरू अडार लव' दोनों के ही एडिटर हैं। मेरी फिल्म की शूटिंग 25 नवंबर 2017 को पूरी हो गई थी और जनवरी के पहले हफ्ते एक एडिटिंग भी पूरी हो गई थी। हमारी फिल्म खत्म होने के बाद अच्छू विजयन ने 'ओरू अडाव लव' के साथ काम शुरू किया था। इसलिए हमें आरोप लगाना चाहिए कि उन्होंने हमारी फिल्म का सीन कॉपी किया है।'
अभी तक कोई एक्शन न लिए जाने पर साबू ने कहा, 'कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, तो मैं बता दूं कि मैं अभी तक कोई विवाद नहीं खड़ा करना चाहता। दो फिल्मों के बीच थोड़ी समानता तो हो सकती है।'