जुड़वा के बाद बीवी नंबर 1 का सीक्वल बनायेंगे डेविड धवन

  • whatsapp
  • Telegram
जुड़वा के बाद बीवी नंबर 1 का सीक्वल बनायेंगे डेविड धवन
X

बॉलीवुड के इंटरटेनर नंबर वन निर्देशक डेविड धवन अपनी सुपरहिट फिल्म बीबी नंबर वन का सीक्वल बना सकते हैं। डेविड धवन ने हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म जुड़वा का सीक्वल 'जुड़वां 2' बनाया है।
डेविड धवन एक बार फिर से अपनी एक और सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। डेविड धवन वर्ष 1999 में प्रदर्शित फिलम 'बीवी न.1' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।
फिल्म में डेविड के पुत्र वरूण धवन मुख्य भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
वरुण धवन ने जुड़वां 2 में भी काम किया था। वरूण जुड़वां 2 के बाद एक बार फिर से सलमान खान की फिल्म के सीक्वल के लिए तैयार हैं।
'बीवी न.1' में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन ने भी लीड रोल किया था। फिल्म में अनिल कपूर और तब्बू भी थे। एक बार फिल्म का स्क्रिप्ट फाइनल हो जाने के बाद इसकी कास्टिंग शुरू की जाएगी।शूटिंग डेट्स भी इसके बाद तय किए जाएंगे। यदि सब कुछ सही रहा तो डेविड और वरुण की हिट जोड़ी की यह तीसरी फिल्म होगी। इसके पहले दोनों ने साथ में 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वां 2' में काम किया है।

Share it