2017 में बॉलीवुड पर रहा नए सितारों का कब्जा
2017 में बॉलीवुड पर कई नए सितारों ने दस्तक दी और नाम कमाया
2017 में बॉलीवुड पर कई नए सितारों ने दस्तक दी और नाम कमाया
वर्ष 2017 में बॉलीवुड की आकाश गंगा पर नये चेहरों ने जोरदार दस्तक दी और अपनी जबरदस्त प्रतिभा से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को समृद्ध करने के साथ ही दर्शकों-फिल्मकारों का भी मन मोह लिया। वर्ष 2017 में प्रदर्शित फिल्मों में कुछ फिल्में ऐसी रही जिनमें नवोदित अभिनेता-अभिनेत्रियों ने शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों का मन मोह लिया। इनमें पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और सबा कमर ,निधि अग्रवाल ,सूरज शर्मा,कनन गिल ,मुस्तफा ,आदर जैन ,चीनी अभिनेत्री जू-जू समेत कई नाम शामिल है।
बॉलीवुड निर्देशक राहुल ढ़ोलकिया के निर्देशन में बनी फिल्म रईस से माहिरा खान ने डेब्यू किया है। 'जिंदगी' चैनल पर पाकिस्तान के चर्चित ड्रामा 'हमसफर' से ही माहिरा खान सबकी फेवरेट बन चुकी थीं। फिल्म ने किंग खान शाहरूख खान और नवाजउद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुयी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ की शानदार कमाई की।