रेस 3 में साथ दिखेंगे सलमान और जैकलीन।
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस फिल्म रेस 3 की शूटिंग के दौरान इमोशनल हो गयी। बॉलीवुड फिल्मकार रमेश तौरानी रेस का तीसरा संस्करण बना रहे हैं।
फिल्म में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस की मुख्य भूमिका है। बैंकॉक के वरजिन जंगलों में 'रेस 3' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रही जैकलीन फर्नांडीज शूट के आखिरी दिन काफ़ी इमोशनल फील करने लगीं।
इस शेड्यूल के खत्म होने पर जैकलीन ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।
जिसमें 'रेस 3' के सेट से निर्देशक रेमो डिसूजा का एक विडियो शेयर करते हुए जैकलीन ने कैप्शन में लिखा,"मुझे रोना आ रहा है, मैं पैकअप नहीं करना चाहती।
" इसके साथ ही शूट के आखिरी दिन की एक झलक दिखाते हुए जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,"जादूगर मेरा शॉट लेने की तैयारी करते हुए।
"
उल्लेखनीय है कि हाल ही में जैकलीन ने मुंबई में फ़िल्म के पहले शेड्यूल के दौरान गीत 'अल्ला दुहाई है' को शूट किया था, जिसमे फ़िल्म की सारी स्टारकास्ट शामिल थी।
इसके बाद सभी ने बैंकॉक का रुख किया, जहां फ़िल्म के कई ऐक्शन सीन की शूटिंग की गई है।