बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ कमा चुकी बजरंगी भाईजान जल्द ही चीन में भी होगी रिलीज़
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान चीन में रिलीज की जायेगी। 'बजरंगी भाईजान' चीन में दो मार्च को रिलीज होगी। यह सलमान की चीन में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी।
चीनी फिल्म कंपनी ई स्टार्स फिल्म्स लिमिटेड के साथ मिलकर इरॉज इंटरनेश्नल चाइनीज लेंटर्न महोत्सव के दौरान चीन में यह फिल्म रिलीज करेगा।चीन में डब हुई फिल्म को 8,000 से अधिक स्क्रीन पर व्यापक रिलीज की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि कबीर खान निर्देशित 'बजरंगी भाईजान' में सलमान बजरंगी की भूमिका में हैं। वह एक छह साल की लड़की को उसके घर पाकिस्तान पहुंचाने में मदद करते हैं।
बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।