महाभारत की कहानी पर फिल्म सीरीज़ बनायेंगे आमिर खान
ठग्स ऑफ़ हिदोस्तान की शूटिंग खत्म कर महाभारत की कहानी पर फिल्म बनाने के लिए कार्य करेंगे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट


ठग्स ऑफ़ हिदोस्तान की शूटिंग खत्म कर महाभारत की कहानी पर फिल्म बनाने के लिए कार्य करेंगे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान महाभारत की कहानी पर आधारित फिल्म बनाना चाहते हैं। आमिर खान इन दिनों विजय कृष्ण आचार्य के निर्दशन में बन रही "ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान" में काम कर रहे हैं।
उन्होंने देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने का अपना इरादा बदल दिया है और इसके बदले उन्होंने तय किया किया है कि अगले कुछ वर्षों तक वो फिल्मों की सीरीज़ बनायेगे, जो कि फ़्रेंचाइज़ के रूप में आगे बढ़ेंगी।
महाभारत उनका ड्रीम प्रोजेक्ट बन गया है। ठग्स ऑफ़ हिदोस्तान के ख़त्म होते ही आमिर, महाभारत की कहानियों पर काम करना शुरू कर देंगे।
वो ये फिल्में प्रोड्यूस करेंगे और हो सकता है किसी फिल्म का निर्देशन भी करें। इस सीरीज़ की पहली फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन करने वाले हैं , जिन्होंने इसी साल सीक्रेट सुपरस्टार का निर्देशन किया है। आमिर खान श्रीकृष्ण के रोल में नज़र आ सकते हैं लेकिन उनका मोस्ट फेवरेट किरदार कर्ण का है।
Tags: महाभारत फिल्म सीरीज महाभारत आमिर खान महाभारत आमिर खान ठग्स ऑफ़ हिदोस्तान Thugs Of Hindustan Mahabharata Movie Mahabharata Amir khan Mahabharata Aamir khan Bollywood