अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को 'हीरो टू एनिमल्स' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
जरीन खान, रानी मुखर्जी, असिन, इमरान खान और दीया मिर्जा को भी मिला अवार्ड
samachar 24x7 | Updated on:17 Dec 2017 10:41 PM IST
X
जरीन खान, रानी मुखर्जी, असिन, इमरान खान और दीया मिर्जा को भी मिला अवार्ड
- Story Tags
- PETA
- Shilpa shetty
- शिल्पा शेट्टी
- पेटा
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को पशु क्रूरता के खिलाफ अवाज उठाने के लिए अधिकार संगठन 'पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (पेटा) की ओर से 'हीरो टू एनिमल्स' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शिल्पा को जलीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में याचिका पर हस्ताक्षर कर सरकार से आग्रह करने और एक आवारा बिल्ली को अपनाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
पेटा के सचिन बांगेरा (सिलेब्रिटी, पबिल्क रिलेशंस एसोसिएट डायरेक्टर) ने कहा, "शिल्पा अंदर और बाहर दोनों तरफ से खूबसूरत हैं और उनका दिल भी बेहद अच्छा है, जो पशुओं के लिए धड़कता है। अपने काम और अन्य गतिविधियों के जरिए पशुओं के लिए खड़ा होने पर हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। "
पेटा का 'हीरो टू एनिमल्स' अवॉर्ड जरीन खान, रानी मुखर्जी, असिन, इमरान खान और दीया मिर्जा को भी दिया गया।